इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में भीषण आग चार गोदाम जलकर राख

एसी, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन करोड़ रूपये कीमत के माल स्वाहा।

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर में स्थित गोदामों में आऐ दिन आग लगने की घटनाएं होने से कई वर्षों से नागरिकों ने इन गोदामों को अन्यत्र हटाने की मांग कर रहे है। इसके बावजूद शासन द्वारा अवैध गोदामों पर कार्रवाई नही होती। ऐसे गोदामों में अब बिना सुरक्षा उपाय किये अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ केमिकल का भी भंडारण भी किया जाने लगा है हालांकि स्थानीय पुलिस ऐसे केमिकल गोदामों पर आऐ दिन छापेमारी कार्रवाई करती रही है। इसके बावजूद आज भी सैकड़ों गोदाम ज्वलनशील रसायन व केमिकल से भरा हुआ है।

वलपाडा स्थित ग्लोब कॉम्प्लेक्स के एक गोदाम में शनिवार रात साढ़े 9 बजे दरमियान भीषण आग लग गई। धीरे धीरे आग ने अपना विकराल रूप धारण करते हुए अन्य तीन गोदामों को अपने चपेट में लिया। इन गोदामों में एसी, फ्रीज, टीवी,  वाशिंग मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक सामानों से भरा था। किन्तु मात्र कुछ घंटों में करोड़ों रूपये कीमत के इलेक्ट्रॉनिक समान जलकर राख हो गया। आग लगने की जानकारी मिलने पर भिवंडी महानगर पालिका की दो दमकल गाडियां घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू किया था। परन्तु एसी व फ्रीज के कंप्रेसर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके उपरान्त कल्याण डोबिवली महानगर पालिका, ठाणे महानगर पालिका की कई दमकल गाडियां पहुंच कर आग बुझाने के काम में जुट गई। इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई किन्तु आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को लगभग 8 घंटे बाद सफलता मिली है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट