भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

◾जलजमाव वाली सड़कों से होकर गुजर रहे नागरिक

भिवंडी।। पिछले तीन दिनों से भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों से बहने वाली कामवारी नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। जिसके कारण नदी के किनारे बसी बस्तियों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है यही नहीं कई गांवों में भी बारिश का पानी घुस गया है। इस बारिश ने गांवो को सबसे ज्याद प्रभावित किया है जबकि भिवंडी शहर में नदी और खाड़ी के किनारे बसी बस्तियां म्हाडा कॉलोनी, नदी नाका, ईदगाह के निचले इलाकों में पानी घुस गया है। गुरूवार दोपहर के बाद कई गांवों के मुख्य सड़कों पर बने पुलों पर पानी होने के कारण नागरिकों को पानी काम होने का इंतजार करना पड़ा। पारोल मार्ग पर कांबा गांव के सीमा में तलवली नाका पर सड़क पर पानी जमा होने के कारण ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे है। कामवारी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सावधानी बरतनी जरूरी है अगर रातभर बारिश जारी रही तो बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है। इसके लिए पालिका के आपदा विभाग भी अपने यत्रंणा के साथ पूरी तैयारी‌ करके बैठी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट