कार्यपालक अभियंता जमानिया पंप नहर प्रमंडल मोहनिया द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

कैमुर, भभुआ ।। जिलाधिकारी सावन कुमार के द्वारा कैमूर जिला अंतर्गत जैतपुरा पंप कैनाल,  तियरा पंप कैनाल एवं धडहर पंप कैनाल के निर्माण कार्य से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मीडिया के माध्यम से आ रहे हैं कैनाल पंप के उद्घाटन के संबंध में पृच्छा की गई| कार्यपालक अभियंता जमानिया पंप नहर प्रमंडल मोहनिया द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है एवं विभाग द्वारा उद्घाटन के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं है| 

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि अधूरे कार्य का यदि जबर्दस्ती उद्घाटन किया जाएगा तो उद्घाटन कराने वालों पर कनिया अभियंता एवं संवेदक द्वारा नियमाकुल करवाई किया जाएगा क्योंकि अधूरे कार्य के उद्घाटन के फलस्वरूप संपूर्ण परियोजना में लगे राशि के क्षति होने से इनकार नहीं किया जा सकता|   जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मीडिया में आ रहे पंप कैनाल के उद्घाटन की खबर में कहा गया कि कार्य पूर्ण रूप से समाप्त होने के उपरांत विभागीय निर्देश के आलोक में उद्घाटन किया जाएगा|

बैठक में कार्यपालक अभियंता, जमानिया पंप नहर प्रमंडल, मोहनिया, कार्यपालक अभियंता, यांत्रिक प्रमंडल मोहनिया, कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल, भभुआ एवं अंचलाधिकारी, दुर्गावती सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट