तलवार के साथ युवक गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस सीमा अंर्तगत कल्याण शहर की अपराध शाखा पुलिस ने गुंदवली पाइप लाइन रोड़ से एक युवक को तलवार के साथ हिरासत में लिया है। वही पर अपराध शाखा कल्याण पुलिस के पुलिस हवलदार किशोर जानराव थोरात की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने काल्हेर पाईप लाइन निवासी चिन्मय संजय भोसले (20) के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 1959 के कलम 4,25 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 37(1),135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चिन्मय संजय भोसले कल रविवार को दोपहर के दरमियान गुंदवली पाइप लाइन रोड़ दत्तनगरी और आराध्या आर्केड बिल्डिंग के बीच संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़ा। पुलिस ने अंग तलाशी के दरमियान उसके पास से 500 रूपये कीमत के लोहे की धातु से बना तलवार बरामद किया। नारपोली पुलिस ने पुलिस आयुक्त की मनाही आदेश भंग करने पर चिन्मय संजय भोसले के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट