अवैध इमारत निर्माण स्थल से मिक्सर मशीन जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर अवैध इमारतों के शहर के नाम से जाना जाता है। यहां पर कल्याण, ठाणे, मुंब्रा व मुंबई से झोलाछाप बिल्डर आकर पांच से सात मंजिला इमारतें बनाकर सस्ते भाव में फ्लैट व दुकानें बेचकर फरार हो जाते है। यही नहीं भोली भाली जनता को गुमराह कर एक ही फ्लैट को कई लोगों को बिक्री करने के कई मामले उजागर हो चुके है। ऐसे मामलों में कई बिल्डरों के विरुद्ध विभिन्न पुलिस थानों में जालसाजी व धोखाधड़ी के तहत मामले दर्ज है। नागरिकों के साथ हो रही जालसाजी धोखाधड़ी और अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए नवनियुक्त पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य व अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके ने सख्त कदम उठाते हुए सभी वार्ड अधिकारियों को तत्काल अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए निर्देश दिये है। जिसके फलस्वरूप उपायुक्त (अतिक्रमण) दीपक पुजारी के मार्गदर्शन में अतिक्रमण व अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभाग स्तर पर कार्रवाई शुरू है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली को पिराणी पाडा में जमीन खोदकर आरसीसी इमारत निर्माण हेतु पीलर बनाने की सूचना मिली थी। उन्होंने जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे व अतिक्रमण टीम के साथ पहुँच कर मिक्सर मशीन को जब्त कर लिया है। वही पर पालिका कर्मचारियों की आने की सूचना मिलते ही इमारत निर्माण कार्य में जुटे मजदूर व बिल्डर भाग खड़े हुए। हालांकि प्रभाग स्तर पर उक्त निर्माणाधीन आरसीसी इमारत के मालिक व बिल्डर के खिलाफ कागज़ी कार्रवाई शुरू की गई है और जल्द ही जमीन मालिक व बिल्डर के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाना में नगर नियोजन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया जायेगा। इस कार्रवाई से अवैध निर्माण कार्य में लिप्त बिल्डर भूमिगत हो चुके है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट