मंदिरों से कीमती सामान चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

2.5 लाख रूपये कीमत के पीतल तांबे का सामान बरामद


भिवंडी।। भिवंडी तालुका पुलिस ने मंदिरों से पीतल की सामग्री चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके पास से अभी तक 2 लाख 65 हज़ार रूपये कीमत के मंदिरों के घंटे, त्रिशूल आदि सामान बरामद किया है। वही पर आरोपियों ने तीन जगहों से चोरी करने की बात भी कबूल की है। 

पुलिस के अनुसार 27 जून को चिंचवली गांव स्थित हनुमान मंदिर का दरवाजा तोड़ कर अज्ञात चोर ने मंदिर में प्रवेश कर 70 किलोग्राम वजन के दो घंटे और 85 किलोग्राम वजन के चार दीपक कुल 01 लाख 20 हजार रूपये कीमत का पीतल के सामान चोरी कर लिया था। जिसकी शिकायत के बाद तालुका पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। भिवंडी तालुका पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रणवीर बयेस के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक किरण बलीप, पुलिस नाईक जयवंत मोरे व पुलिस सिपाही सुशील पवार आदि ने विशेष परिश्रम कर घटना स्थल से लेकर संपूर्ण रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर आरोपियों की तलाश करने के लिए अभियान शुरू किया। तलाश कार्य में जुटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कल्याण के खडवली से राजकुमार सोनी और राजस्थान बीकानेर निवासी अरूण राम प्रताप सोनी को हिरासत में लिया। जिससे गहन पूछताछ करने पर चिंचवली स्थित हनुमान मंदिर के आलावा भिनार व शाहपुर के शंकर महादेव मंदिर, गुरूदत्त तथा लक्ष्मी नारायण मंदिरों से पीतल के सामान चोरी करने की बात कबूल किया। पुलिस ने तीनों मंदिरों से चोरी हुआ लगभग 200 किलोग्राम वजन के तांबे के बर्तन, पीतल का घंटा, त्रिशूल, दीपक आदि के साथ साथ चोरी करने में इस्तेमाल किया गया टेंपों कुल 2 लाख 65 हजार रूपये कीमत का मुद्दामाल बरामद कर लिया है। इस अपराध का खुलासा करने तथा अपराधियों को पकड़ने में विशेष परिश्रम करने वाले पुलिस नाईक जयवंत मोरे व पुलिस सिपाही सुशील पवार को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रणवीर बयेस ने पुष्पगुच्छ व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट