भिवंडी क्राइम ब्रांच ने छह लाख कीमत के 42 मोबाइल फोन नागरिकों को सौंपे

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल व दो पहिया वाहनों से जा रहे नागरिकों से जबरन मोबाइल छीनने का अपराध बढ़ गया है। जिसे देखते हुए भिवंडी क्राइम ब्रांच ने 5 लाख 79 हजार रुपये के 42 मोबाइल फोन की तलाश कर क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त नीलेश सोनवणे की उपस्थिति में नागरिकों को मोबाइल फोन लौटाया गया। सहायक पुलिस आयुक्त नीलेश सोनवणे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड के नेतृत्व में ठाणे पुलिस आयुक्त के क्षेत्र में अपराध शाखा की पुलिस टीम ने विभिन्न कंपनियों के चोरी और खोए हुए मोबाइल फोन की जानकारी एकत्र की और CEIR मोबाइल ऐप सिस्टम का उपयोग करके ऐप्पल, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, वन प्लस जैसी विभिन्न कंपनियों के कुल 42 मोबाइल फोन खोजने में सफलता प्राप्त की है। नागरिकों को आज भिवंडी अपराध शाख में बुलाकर उनका खोए तथा चोरी हुआ मोबाइल फोन को वापस किया गया है। कई नागरिकों के मोबाइल फोन पुनः पाने के बाद उनके चेहरे पर खुशी देखी गई।

--------------------+++++--------------------

मेरा मोबाइल गुम हो गया था। मैंने उसके दोबारा मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। कुछ दिन बाद अचानक मुझे भिवंडी क्राइम ब्रांच से फोन आया की और मोबाइल फोन मिल गया है। आज मुझे खुशी है कि वह मेरे हाथ में मोबाइल फोन है। 

---------- बालकिशन तिरमदास

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट