टाण्डा घाट पर मिला अज्ञात युवक का शव

चहनियां, चंदौली ।। बलुआ थाना क्षेत्र के टाण्डा कला घाट पर अज्ञात युवक का शव उतराया मिला है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया है । 

टाण्डाकला घाट पर मंगलवार की सुबह एक अज्ञात युवक शव गंगा में उतराया मिला । लोग जब सुबह घाट की तरफ स्नान करने गये तो शव को देखकर तत्काल बलुआ पुलिस को सूचना दी । मौके पर मारूफपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस संदर्भ में चौकी इंचार्ज ने बताया शव के जेब से कोई भी पहचान पत्र नही मिला है । हालांकि शव को पीएम के लिए भेजकर इसके शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट