सरस्वती शिशु मंदिर टीकरिया में रक्त परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 05, 2023
- 472 views
तलेन ।। सरस्वती शिशु मंदिर टीकरिया में, इण्डियन ब्ल्ड डोनेट ग्रुप द्वारा कक्षा प्रथम से अष्टम तक के भैया-बहिनों का डाक्टर अनिल राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा ब्ल्ड परीक्षण व हिमोग्लोबिन परीक्षण कर स्थाई कार्ड बनाकर भैया-बहिनों को वितरित किये, साथ ही डॉ राजौरिया द्वारा रक्त कणिकाओं के विषय पर विस्तार से जानकारी दी कम हिमोग्लोबिन वाले भैया-बहिनों को संतुलित आहार लेने कि सलाह दी साथ ही औषधियों के प्रयोग के सुझाव दिए। रक्त परीक्षण शिविर में संस्था प्रधानाचार्य अशोक लववंशी, कार्यालय प्रमुख इन्दरसिंह भिलाला, विष्णु प्रसाद लववंशी, लक्ष्मी लववंशी, पूजा लववंशी, आरती लववंशी, लववंशी,शैलू लववंशी राजेश सेन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर