
तलेन,पचोर पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 19, 2023
- 1271 views
तलेन ।। जिले में अवैध शराब की धरपकड हेतु संपूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजगढ धर्मराज मीणा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सारंगपुर अरविन्द सिंह के निर्देशन में थाना क्षेत्र तलेन में जगह जगह अवैध शराब बिकने की सुचनाओ पर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी तलेन, थाना प्रभारी पचोर, एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र तलेन में अवैध शराब विक्रय के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना तलेन क्षेत्रांतर्गत दबिश देकर कुल 1100 लीटर अवैध हाथ भटटी की कच्चीं शराब कीमती 2,20,000 रूपये जप्त कर बडी कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम द्वारा अलग- अलग जगहों पर दबिश देकर दिनांक 16.08.23 एवं 17.08.23 को 20 आरोपियों के कब्जे से प्लास्टीक की केनों में 1100 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 2,20,000 रूपये मय धारदार हथियारों के विधिवत जप्ति की गयी।
आरोपिगणों के विरूद्ध प्रथक प्रथक 10 प्रकरण दर्ज कर धारा 34(2), आबकारी एक्ट 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एंव आरोपिगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त हाथ भटटी की कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने में श्री अरविन्द सिंह एसडीओपी अनुभाग सारंगपुर, कार्य निरी सुनील केवट थाना प्रभारी तलेन, थाना प्रभारी पचोर आकांक्षा शर्मा उनि जितेंद्र अजनारे , उनकी मोहर सिंह मण्डेलिया,उनि अशोक भगत,सउनि युधिष्ठिर शर्मा ,सउनि शिवराज मीना ,सउनि रामदास सोलंकी , प्रआर जवसिह , प्रआर धीरज देवड़ा,प्रआर संजय ,आर गौरव, गोपाल, खेम सिंह, श्याम शर्मा, बनवारी गुर्जर, श्याम आर्य,भानु,बलराज, गोविंद संजय, देवेंद्र ,अक्षय, सुनील, अजय, अरविंद सैनिक लालसिह का संयुक्त रूप से विशेष योगदान रहा ।
रिपोर्टर