महाविद्यालय में अतिरिक्त भवन का उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने किया लोकार्पण

राजगढ़ ।। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने नरसिंहगढ़ महाविद्यालय में 353 लाख रुपये से निर्मित छः अतिरिक्त अध्यापन कक्ष निर्माण भवन का लोकार्पण किया। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक  नरसिंहगढ़ श्री राज्यवर्धन सिंह ने कहाँ की जो छात्र-छात्राएं 18 साल के हो गए हैं वह मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाएं। उच्च शिक्षा एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां है कि हमारी सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है। जो अंग्रेजों के समय से चली आ रही शिक्षा नीति को बदलकर,, भारतीय संस्कृति व आदर्शो को नई शिक्षा नीति में समाहित किया गया है।

इस अवसर पर नरसिंहगढ़ विधायक श्री राज्यवर्धन सिंह, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ श्री अंशुमन राज सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, अधिकारीगण व जनप्रतिनिधीकरण मौजूद रहे हैं।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट