टोरेंट पॉवर के खिलाफ महाविकास संघर्ष समिति का आन्दोलन

भिवंडी।। भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली वितरण करने वाली टोरेंट पावर कंपनी के मनमाने प्रबंधन के कारण शहर के लोग और व्यापारियों में नाराजगी व्यक्त है। टोरेंट पॉवर के खिलाफ अब तक शहर में कई बात मोर्चा व आंदोलन हो चुके हैं।शहर में बढ़ी बिजली की कीमतें व टोरेंट पॉवर कंपनी के मनमाने कार्यभार के नाराज़ कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गट, शिव सेना उद्धव बाला साहेब गट आदि पार्टी व संगठनों के पदाधिकारियों ने मिलकर शिवाजी चौक से स्वं आनंद दिघे चौक तक एक विशाल मोर्चा निकाला गया और स्वं आनंद दिघे चौक पर एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी व शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, पूर्व कांग्रेस सांसद सुरेश टावरे,कांग्रेस शहर अध्यक्ष व पूर्व विधायक रशीद ताहिर, कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष दयानंद चोरघे शामिल थे। इस मोर्चे का नेतृत्व राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गट के भिवंडी शहर अध्यक्ष शोएब खान गुड्डु ने किया था जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए थे।मोर्चे में बिजली दरों में बढ़ोतरी, बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ झूठे बिजली चोरी के मामले दर्ज करना, टोरेंट पावर कंपनी का दुरुपयोग जैसी कई मांगें की गईं। मार्च में राष्ट्रवादी कांग्रेस के तालुका अध्यक्ष गणेश गुलवी, सुरेश पवार, महेंद्र पाटिल, कांग्रेस के सलाम शेख, अशोक पाटिल, पंकज गायकवाड़ आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट