छेवरी में एयरटेल के टावर जलाने की कोशिश को ग्रामीणों ने किया नाकाम मौके से अपराधी फरार

टावर कंपनी के अनुसार 4:30 लाख के करीब का हुआ है नुकसान, थाना प्रभारी ने निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा


रामगढ़ ( कैमुर) ।। अब तो टावर भी नहीं रह रहे सुरक्षित दुश्मनी की साजिश तो लोग चोरी और किसी और वजह से साधने के क्रम में लगे होते थे लेकिन नई दौड़ में नई कहानी के अनुसार एक व्यक्ति ने चोरी के टावर में ही पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की और कुछ हद तक कामयाब भी रहा

रामगढ़ थाना क्षेत्र में एयरटेल का टावर जलाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि छेवरी के रहने वाले मनोज सिंह पिता मंगरु सिंह के जमीन पर विगत कई वर्षों से एयरटेल का टावर लगा हुआ है. वही मंगलवार की देर रात लगभग 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा टावर जलाने की कोशिश की गई. हालांकि घटना पर मौजूद लोगों ने अपराधि की कोशिश को नाकाम तो कर दिया मगर फिर भी बताया जाता है कि लगभग 4 से 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वही इस संबंध में मनोज सिंह ने रामगढ़ थाने में आवेदन दिया है जिसमें उल्लेखित किया गया है कि मंगलवार की रात लगभग 12बजे के आसपास एक मोटरसाइकिल से जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR45Q 1920 है एक व्यक्ति आया और उसके पास एक डब्बे में पेट्रोल भी था जिसे छिड़क कर उसने टावर के नीचे लगे मशीनरीज को जलाने का प्रयास किया जिसे मौजूद ग्रामीणों ने देख लिया तथा हल्ला मचाने लगे जिससे अपराधी घटनास्थल पर ही अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों ने आसपास खेत में मौजूद पानी की सहायता से आग को बुझाया. ग्रामीणों द्वारा 112 की पुलिस टीम को सूचना दिया गया जिससे घटनास्थल पर पहुंचकर 112 की टीम ने मुआयना किया तथा अपराधी द्वारा छोड़े गए मोटरसाइकिल को लेकर रामगढ़ थाने को सुपुर्द कर दिया. वही आवेदन देने के बाद आज रामगढ़ थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार के द्वारा उक्त टावर का निरीक्षण भी किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर से अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट