भोजपुरी गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू जी ने अपने परिवार के साथ मां मुंडेश्वरी के दरबार में टेका माथा

चैनपुर संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


चैनपुर ।। विधान सभा के भगवानपुर प्रखंड में विश्वप्राचीन मुंडेश्वरी माता मंदिर पर आज दिन बुधवार के सुबह गायक सुपरस्टार भोजपुरी गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू जी ने अपनी धर्म पत्नी के साथ मां के दरबार में माता टेक जहां उनका पूजा में वैदिक मित्रों के द्वारा मुंडेश्वरी के प्रधान पुजारी ने कराया तो वही दर्शन में आए भभुआ के एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ मां के दरबार में पूजा के लिए आए हुए थे जहां सुरक्षा में भगवानपुर थाना के थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद भी अपनी पुलिस दल बल के साथ आए हुए थे वही मंदिर के कर्मचारियों का फोटो खींचने के लिए होड़ मच गया लेकिन गायक कालू जी ने सभी के साथ फोटो खिंचवाए सुपरस्टार भोजपुरी गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू जी ने एकाएक दर्शन का प्लान बना और मुंडेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए आ गए पूजा कर के मां से आशीर्वाद लिए जहां  उनको देखने के लिए  लोगों की भीड़ लग गई गायक सुपरस्टार कल्लू जी ने मुंडेश्वरी माता की पूजा करके पुनः अपने गांव लौट गए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट