धोखाधड़ी के दो मामले में तीन के खिलाफ FIR

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस सीमा क्षेत्र अंर्तगत धोखाधड़ी के दो मामलों में तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। किन्तु दोनों मामलों में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक ठाणे पश्चिम, सावरकर नगर के रहने वाले सुभाष संभाजी शिंदे को 25 टक्के का आर्थिक फायदे का लालच देकर सुधीर मधुकर वारके ने भिवंडी के कशेली गांव में 18 लाख 29 हजार 500 रूपये ले लिया। किन्तु उन्हें ना तो फायदा दिया और ना ही पैसा वापस किया। शिंदे ने जब सुधीर वारके से पैसा वापस करने की मांग किया तो वारके ने शिंदे को धमकाया। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है।

इसी तरह एक अन्य घटना में पूर्णा गांव के किसान सुधीर रघुनाथ इताडकर ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि भिवंडी के विश्वगड दुगाड के रहने वाले मारूती नाना गायकर/ पाटिल और श्रीमति कांता नाना पाटिल ने दिशाभूल कर जमीन बिक्री के नाम पर 3 लाख 50 हजार रूपये लिया है। किन्तु जमीन का पूरा पैसा लेने के बावजूद दोनों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की‌ है। जिसकी शिकायत उन्होंने भिवंडी न्यायालय के प्रथम न्यायाधीश के यहां दर्ज कराया था। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद नारपोली पुलिस ने जमीन बिक्री करने वाले के खिलाफ धारा 417,418,420,423,419,34 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विकास राऊत कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट