विद्युत करंट की चपेट में आने से गई युवक की जान

आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में मचा कोहराम


ऊँचगांव,जौनपुर। जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के ऊँचगांव में 24 सितम्बर रविवार की शाम को us गांव के निवासी शिवम मिश्र (32) पुत्र स्व. चंद्रशेखर मिश्र की धान की सिंचाई के समय खेत में विद्युत करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष सरपतहा ने मौके पर एस आई तथा सिपाही भेजकर करंट की चपेट में आए युवक को चिकित्सालय भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु जौनपुर भेज दिया। इस घटना से आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है।

शिवम मिश्र किसान होने के साथ साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता थे और भाजपा के बूथ नंबर 71 के बूथ अध्य्क्ष भी थे। इस घटना से आसपास के क्षेत्र के लोग भी बेहद दुखी हैं। शिवम मिश्र के आकस्मिक निधन से उनके दो छोटे छोटे बच्चों का भविष्य अब सरकार के सहयोग पर निर्भर है या फिर भाग्य के भरोसे ही है। यद्यपि सरकारी महकमा तत्काल तो बहुत आश्वासन देते हैं किन्तु बाद में परिवार को बहुत दिक्कत से मदद मिल पाती है। जिस परिवार में कोई तहसील के चक्कर काटने वाला नहीं होता उनको कोई मदद मिलना भी सम्भव नहीं होता। सरकार को ऐसी घटना वाले परिवारों को तत्काल ऐसी मदद की व्यवस्था करनी चाहिये जिससे किसान परिवार का भविष्य अंधकार में जानें से बच सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट