
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आईएमए द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 01, 2023
- 161 views
कैमूर ।। जिले के रामगढ़ रेफरल अस्पताल में रविवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भभुआ शाखा के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से डीआईओ कैमूर डॉ रविंद्र चौधरी अनुमंडल उपाधीक्षक डॉ बदरुद्दीन बीडीओ केशव कुमार राय ,प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार ,डॉ अशोक कुमार सिंह पूर्व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार सिंह सचिव आइएमए कैमूर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वही डॉ ,शिक्षक,जनप्रतिनिधि,पत्रकार बंधु ,महिला सहित 18 वर्ष से अधिक उम्र के 102 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तन किया इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कैमूर आईएमए के सचिव डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर में पूरे रामगढ़ प्रखंड से कुल 102 लोगों ने रक्तदान किया है , रक्तदान करने से किसी भी तरह की कमजोरी नही होती है बल्कि आदमी पूरी तरह स्वस्थ्य रहता है , रक्त में शामिल लाल रुधिर कणिका प्रत्येक 3 माह में नए सिरे से बनता है इस लिए तीन माह के बाद आप पुनः रक्त दान कर सकते हैं वही मौके आईएमए के डॉ, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ सुरेंद्र सिंह, शिक्षक हरिदास शर्मा,सुनील कुमार सिंह,विक्की सिंह, राधेश्याम यादव ,सर्वेश कुमार सिंह, छोटू शर्मा,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर