151 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। शहर में चार लोग मिलकर एक कारोबारी का विश्वास हासिल कर 151 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच युनिट -2 भिवंडी द्वारा जांच कर चार लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दानसिंह शेरसिंह मावरी उर्फ ​​धरमसिंह मावरी निवासी माजीवाड़ा ठाणे,अमित सिंह खाती निवासी टेमघर भिवंडी और संजय पडेल निवासी समता नगर ठाणे ने आपसी सांठगाठ कर 26 मार्च 2008 से 17 जुलाई 2023 के बीच पारस कुमार केशुलाल जैन निवासी वर्तकनगर ठाणे का विश्वास का फायदा उठाया और अपने वित्तीय लाभ के लिए धोखा देने के लिए उनके नाम फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे का उपयोग करके सरकार और बैंक के साथ-साथ पारस कुमार जैन को 150 करोड़ रुपये से अधिक की राशि और जैन द्वारा आपूर्ति की गई  1 करोड़ 65 लाख रुपये विद्युत सामग्री का भुगतान ना करते हुए धोखाधड़ी की है। यही नहीं उक्त चारों ने मिलकर एजेंट के मार्फत पारस कुमार जैन को जान से मारने की धमकी देकर बुला रहे हैं और चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर कर रहे है। और उनसे अधिक पैसे की मांग कर रहे हैं।

पारस कुमार केशुलाल जैन ने अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त के पास शिकायत दर्ज कराया था। अपराध शाखा द्वारा शांतिनगर पुलिस को भेजे गए पत्र के अनुसार शांतिनगर पुलिस ने दानसिंह उर्फ ​​धरमसिंह मावरी, अमित सिंह, संजय पडेल और अन्य साथियों पर धोखाधड़ी सहित अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस अपराध की आगे की जांच अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त नीलेश सोनवणे द्वारा की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट