मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा

भिवंडी।। शहर के प्रत्येक गल्ली व नुक्कड़ों पर मटका जुआर की चिट्ठी लिखने वाले राइटर्स दिखाई पड़ते है। मजदूरों का शहर होने के कारण जुआर खेलने के लिए मजदूरों का इन राइटर्स के पास भीड़ लगी रहती है। परन्तु शहर के तमाम इलाकों में खुलेआम चल रहे जुआर अड्डों पर पुलिस भी कार्रवाई करने से कतराती रहती है। अधिकांश मटका माफियों के सिर पर किसी ना किसी राजनैतिक व्यक्तियों का हाथ रहता है। जिसके कारण वह कानून व नियमों का उल्लंघन कर बकायदे गल्ली व नुक्कड़ों पर जुआर अड्डे खोल रखे हुए है। इन जुआर अड्डों के बाहर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश किस्म के लोगों का जमावड़ा रहता है। जो हर तंत्र पर भारी रहते है। शांतिनगर पुलिस ने ग्लैक्सी सिनेमा के पास खुले मैदान में चल रहे एक ऐसे ही मटका जुआर अड्डे पर छापामार कर मटका जुआर खेला रहे अहमद अली यार मोहम्मद अंसारी,महबूब सैफन मुल्ला तथा सियाराम राजपथ मौर्या कुल तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 1230 रूपये नकद व जुआर खेलने वाला साहित्य भी बरामद किया है तीनों मिलकर अपने आर्थिक फायदे के खातिर एन जनता नामक मटका जुआर खेला रहे थे। शांतिनगर पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12( अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

---------------------------------------------------

भंडारी कंपाउंड व अंजता कंपाउंड में पिछले कई महीनों से मटका जुआर के अड्डा शुरू है। हालांकि भोईरवाडा पुलिस गत माह जुआर अड्डे पर कार्रवाई कर कई जुगारियों को पकड़ा था। किन्तु इनके बावजूद बड़े पैमाने पर चल रहे जुआर अड्डे पर कार्रवाई ना होने से पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न निर्माण करता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट