आयुष्मान भव:स्वास्थ्य मेले के आयोजन साथ- 14 करोड़ की लागत बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन

तलेन ।। गुरुवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलेन में आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ साथ ही 14 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन विधायक राज्यवर्धन सिंह के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक राज्यवर्धन सिंह, व अतिथि जिला महामंत्री कैलाश सोनी, मंडल अध्यक्ष जगदीश , डॉ एस एन करोड़िया, नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, हरि सिंह केशवाल ,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद यादव, लक्ष्मी नारायण यादव , कृष्ण पाल सिंह परमार , गोपी राजपूत, सीबीएमओ राजेंद्र अहिरवार, डॉक्टर उत्कृष्ट तिवारी, थाना प्रभारी सुनील केवट उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की  शुरुआत की गई। अतिथियों का स्वागत मंगल तिलक लगाकर , साफा व पुष्प माला पहन कर किया गया। स्वागत भाषण मानसिंह यादव का हुआ।कार्यक्रम  संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि14 करोड़ की लागत से चार मंजिला भवन बनेगा जिसमें ओटी,फार्मेसी, एक्स-रे रूम ,इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी ,नर्स रूम सहित कई अनेक  सुविधाएं तलेन में उपलब्ध हो जाएगी जिससे आपको इमरजेंसी में तलेन के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमारे डॉक्टर यहां उपलब्ध रहेंगे।मुझे कहते हुए गर्व हो रहा है  अपने नेताओं , अपनी पार्टी और मुझे अपने आप पर भी गर्व हो रहा है कहते हुए की चिकित्सा के क्षेत्र में  हमारी विधानसभा क्षेत्र में जो कार्य हुए हैं पिछले 70 सालों में नहीं हुए  हैं। यह हम दावे के साथ कह सकते हैं।साथी उन्होंने  नगर कॉलेज की मांग को लेकर कहा कि विधानसभा में  याचिका समिति का सदस्य हूं  याचिका समिति में कॉलेज की मांग रख दी है। कार्यक्रम का संचालन मुकेश चंदेल ने किया तथा आभार व्यक्त डॉक्टर उत्कृष्ट तिवारी ने व्यक्त किया। तत्पश्चाप विधायक सहित सभी अतिथियों  ने आयोजित  आयुष्मान भव: मेले में  भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी इस मौके पर नगर भाजपा अध्यक्ष कैलाश मोहन यादव, शिव प्रसाद शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम यादव, पार्षद पप्पू अहिरवार, पार्षद प्रतिनिधि गोविंद यादव , मनोज यादव, सहित कई लोग मौजूद थे।वहीं आयुष्मान भव:स्वास्थ्य  मेले में पहुंचे लोगों  के आयुष्मान कार्ड बनाए गए साथ ही पीपुल्स हॉस्पिटल भोपाल व अन्य जगहों से  से आई डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे मरीजों का  चेकअप  कर  इलाज  किया । इस आयुष्मान भव:स्वास्थ्य मेले में नगर सहित आसपास के क्षेत्र के काफी संख्या में  महिला पुरुष व बच्चे स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे।  इस मौके पर  साथ ही कई लोगों द्वारा रक्तदान भी किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट