टैक्स बकाया संपत्ति पर पालिका की कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने टैक्स बकाया संपत्तियों की टाॅप टेन की सूची तैयार कर बकाया टैक्स वसूल करने के लिए सभी वार्ड अधिकारियों को निर्देश दिये है। जिसके फलस्वरूप उपायुक्त (टैक्स) विठ्ठल डाके के मार्गदर्शन में बकाया टैक्स धारकों की सूची तैयार कर वसूली की कार्रवाई शुरू है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, कार्यालयीन अधीक्षक लक्ष्मण कोकणी, कर निरीक्षक महेश लंहागे आदि ने नवीन गौरी पाडा स्थित मकान नंबर 980/0 पर टैक्स बकाया होने के कारण कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई के दौरान उक्त इमारत में लगी 12 पानी की मोटरें का कनेक्शन खंडित कर जब्त कर लिया गया। इमारत पर कार्रवाई होत देखकर मकान मालिक ने पालिका का बकाया टैक्स एक लाख रूपये नकद भुगतान किया है। पालिका की इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कप मचा हुआ है। बतादें कि आयुक्त अजय वैद्य अपना पदभार संभालते ही इस आर्थिक वर्ष मार्च महीने तक संपत्ति धाराकों को ब्याजमाफी नहीं देने का ऐलान किया है।इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि समय पर टैक्स भुगतान करने पर संपत्ति मालिकों को विशेष छूट दी जा रही है। सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि समय पर बकाया टैक्स का भुगतान ना करने पर आगे भी बकाया संपत्ति धारकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट