रामगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर की ट्राली में ईट में छुपा कर ले जा रही भारी मात्रा में शराब की खेप को किया बरामद
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 29, 2023
- 531 views
:- थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार की जा रही है करवाई , तस्करों मचा हड़कंप
कैमूर ।। जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार की दोपहर रामगढ़ थाना क्षेत्र खोरहरा नहर पुल के समीप से ट्रैक्टर की ट्राली में ईट में छुप कर लाई जा रही शराब की भारी खेप को किया बरामद जबकि पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर की ट्राली में में छुपाई गई1575 पीस (315 लीटर) 35 पेटी ब्लू लाइन देसी शराब को बरामद किया थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही है करवाई उनके मंसूबों पर फेरा पानी वही इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि एक ट्रैक्टर में छुपा कर शराब लाया जा रहा है जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस खोराहरा नहर पुल के समीप से ट्रैक्टर की ट्राली में ईट में छुपा कर लाई है जा रही शराब को बरामद कर लिया है साथ ही ट्रैक्टर को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर