कुढनी पुलिस ने चार बोतल शराब के साथ दो पियक्कड़ को किया गिरफतार

कैमूर ।। नुआवं थाना अंतर्गत कुढ़नी थाना क्षेत्र परियारी मोड़ से दो शराब पियक्कड़ गिरफ्तार। कुढनी थाना प्रभारी कुमार गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि  महिला गांव निवासी प्रमोद सिंह पिता मुखलाल सिंह एवं मोरथ गांव निवासी हनुमान सिंह पिता स्वर्गीय सर्जन सिंह के द्वारा दोनों के पास दो-दो पिस 8 पीएम स्पेशल ब्लेंडर  व्हिस्की विदेशी शराब के साथ परियारी मोड़ से कुढ़नी पुलिस ने किया गिरफ्तार  कागजी प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात भेजा जाएगा भभुआ जेल।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट