प्रेमी बना प्रेमिका की जान का दुश्मन।

दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका पर डाला कोरोसिन लगा दी आग, जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी के मानकोली गांव में एक प्रेमी अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने प्रेमिका के ऊपर कोरोसिन डालकर जलाने की घटना घटित हुई है। इस मामले में प्रेमिका ने अपने प्रेमी व उसके दोस्त के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने प्रेमी व उसके दोस्त के विरूद्ध धारा 307,453,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु मामला दर्ज होते हुए दोनों फरार हो गये हैं। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।

 पुलिस के मुताबिक मानकोली गांव के आर. के.डी. बिल्डिंग में रहने वाली पच्चीस वर्षीय महिला अंजली हीरालाल सोनकर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि भिवंडी के रहने वाले सुनीजर वर्मा से उनका प्रेम संबंध था। किन्तु एक महीने पूर्व ही अंजली ने उससे प्रेम संबंध तोड़ लिया था। इस बात से नाराज सुनीजर वर्मा और उसका दोस्त रमेश वर्मा मिलकर जबरन उसके रहते घर में घुसे और कोरोसिन डालकर अंजली के कपड़े में आग लगा दी। हालांकि यह घटना 19 अक्टूबर दोपहर 12 बजे के करीब घटित हुई थी। किन्तु इस मामले में पीड़ित महिला अंजली दवा उपचार के बाद दोनों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बडणे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट