
रामगढ़ नगर पंचायत में स्थानीय सांसद का शिलापट्ट पर नाम अंकित नहीं होने पर आक्रोष
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Nov 09, 2023
- 321 views
कैमूर ।। रामगढ़ थाना प्रखंड क्षेत्र के बंदीपुर गांव निवासी स्वर्गीय सूरज तिवारी के पुत्र अभय तिवारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामगढ़ को आवेदन देकर कहा है कि बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद अश्विनी कुमार चौबे का नाम नगर पंचायत में शिलापट्ट पर अंकित नहीं होता। उन्होंने कहा कि रामगढ़ नगर पंचायत में विभिन्न योजनाओं में स्थानीय विधायक, एमएलसी का नाम अंकित होता है लेकिन संसद का नाम नहीं होता है दूसरी तरफ उन्होंने कहा है कि नगर पंचायत में नवनियुक्त मुख्य पार्षद, उपमुख पार्षद, वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता का नामांकित किया जाए। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अगर नगर पंचायत में नामांकित नहीं होता है तो कोर्ट के शरण में जाने के लिए बाध्य होंगे।
रिपोर्टर