छठ महापर्व के अवसर पर विशाल दंगल का हुआ आयोजन,उत्तर प्रदेश और बिहार के कई पहलवानों ने दिखाया दमखम

कैमूर ।। जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित पटसेरवा नदी पुल के समीप दैत्रावीर बाबा के स्थान के सामने छठ के शुभ अवसर पर प्रत्येक साल के भांति इस साल भी विराट दंगल का आयोजन किया गया वही इस दंगल का आयोजन कल्पना सिंह द्वारा प्रत्येक वर्ष  किया जाता है जिसमें बिहार समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों से पहलवान पहुंच अपना दमखम दिखाया  वही विनोद पहलवान प्रवीण पहलवान  सत्येंद्र पहलवान दीपक पहलवान सहित कई पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया वही इस दंगल को  देखने के लिए क्षेत्र के विभिन्न जगहों से लोग पहुंचे दंगल का भरपूर आनंद उठाया  वही मौके पर कल्पनाथ सिंह,समाजसेवी राजू सिंह सच्चिता यादव श्यामनारायण सिंह घरभरन सिंह यादव रजनीकांत तिवारी भोला सिंह ब्रिजनाथ सिंह मुसाफिर तिवारी इत्यादि सहीत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट