दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को घर से निकाला, दूसरी शादी करने के फिराक में

पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर की न्याय की मांग

 संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

रोहतास ।। जिले के रोहतास थाना क्षेत्र का मामला है जहां  दहेज के लोभियों ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया। दहेज गरीबों और दलितों के लिए बहुत बड़ा अविशाप हैं। जहां दहेज के लिए एक पति ने ही अपनी पत्नी को प्रताड़ित करके घर से बाहर निकल दिया और दूसरी शादी करने के के फिराक में लगा हुआ है। जब  उक्त बातों की जानकारी उसकी पत्नी सपना कुमारी को हुई तो वह रोहतास जिले के शिवसागर थाना में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के ग्राम  रामगढ़  की रहने वाली सपना कुमारी की शादी 2014 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मालवार के राजेश  कुमार के साथ संपन्न हुआ था। सपना कुमारी के माता पिता ने 5 लाख नगदी एक मोटरसाइकिल एवं 3 लाख के इलेक्ट्रिक उपकरण सहित दो सोने की अंगूठी उपहार स्वरूप दी थी। शादी के कुछ माह बाद ही सपना कुमारी के ससुर बिंदा साह, सास कस्तूरा देवी,ननद सरिता देवी और कविता देवी ने संयुक्त रूप से 1 लाख रुपए की मांग करने लगे। एक लाख रुपए के लिए सभी ने सपना कुमारी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे । जब इस बात की जानकारी सपना कुमारी के भाई और पिता को  हुए तो वे दोनो एक लाख रुपए व्यवस्था करके देने को कहे। दहेज के लोभियों ने सपना कुमारी को 5 सितंबर 2023 को प्रताड़ित करके उसका पूरा सामान छीनकर घर से भगा दिया।लाख समझने के वावजूद भी दहेज के लोभियों ने नहीं मानी और एक लाख रुपए के लिए अड़े रहे और मुझे घर पर नहीं ले गए। 23 नवंबर 2023 को मेरा पति राजेश कुमार ने मंदिर में दूसरी  लकड़ी से शादी करके शादी वाला फोटो मेरे मोबाइल पर डाल दिया। विवश होकर मैंने शिवसागर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हूं।शिवसागर अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने पीड़िता का आवेदन  लेकर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और पीडिया को भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अपर थाना अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया की पीड़िता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है  और दजेह के लोभियों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट