शौचालय विमार होने पर किया जायेगा उपचार - मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह

भदोही ।। भदोही जनपद मे  ओ0डी0एफ0 क्लिनीक ओ0डी0एफ0 स्थायित्व एवं पर्यावरण से सम्बन्धित तकनीकी एवं सामाजिक मुद्दों के समेकित समाधान हेतु मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें यूनिसेफ प्लान इण्डिया के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह के ओ0डी0एफ0क्लिनीक द्वारा ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुरूप शौचालय का प्ररीक्षण कराया जायेगा। जो शौचालय बीमार मिलेगा उसका निजात कराया जायेगा। ओ0डी0एफ0 क्लिनिक कैम्प के दौरान जिस परिवार के शौचालय उपयोग में हो उस परिवार के घर पर इज्जतदार परिवार का स्टीकर लगाया जायेगा व अन्य माध्यमों से सम्मानित किया जायेगा। यह भी कहे कि ओ0डी0एफ0 क्लिनीक प्रपत्र पर ही रिपोर्ट बनाया जाय इस अवसर पर डी0पी0आर0ओ0, जिला समन्वयक सरोज पाण्डेय, समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत, एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट