केन्द्रीय मंत्री कपिल पाटिल के बंगाले के सामने महिला से लूट

भिवंडी।। भिवंडी के मुख्य सड़कों पर दररोज लूट व छिनौती की घटनाएं घटित हो रही है। पुलिस ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। इसी क्रम में अज्ञात मोटरसाइकिल बदमाश ने केन्द्रीय पंचायती राज्य मंत्री कपिल पाटिल के बंगले के सामने रिक्शा में बैठकर ठाणे से भिवंडी आ रही बंसती पंढरीनाथ राऊत के गले से 2,25,000 रूपये कीमत के गंठन जबरन लूट लिया। यह घटना मुंबई नासिक हाइवे स्थित दिवा गांव में कल शाम पौने 8 बजे घटित हुई है। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट