महात्मा गांधी पीस अवॉर्ड व प्राईड आफ ह्यूमेनिटी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन

भिवंडी।। नेॅशनल ह्यूमन राइट अँड ह्यूमेनिटेरियन फेडरेशन के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार शेख़  की तरफ से प्रमुख समाजसेवक अब्दुल लतीफ़ बाबा की अध्यक्षता में इस साल भी महात्मा गांधी पीस अवॉर्ड व प्राईड आफ ह्यूमेनिटी अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांधीवादी विचारक प्रमुख वक्ता प्रोफेसर राम पुनियानी और बेबाक सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे। महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से समाज के लिए बेहतर काम करने वाले 15 लोगों को महात्मा गांधी पीस अवॉर्ड व मानवता के लिए काम करने वाले चुनिंदा लोगों को प्राईड ऑफ ह्यूमेनिटी का अवार्ड दिया गया। इसी के साथ चार स्पेशल कैटेगरी में कम उम्र में कुरान हिफ़्ज़ करने वाले मास्टर शेख़ शोमामा मो अरशद नदवी (6) और विपरीत परिस्थितियों में डॉक्टर बनने में सफ़ल हुई डॉक्टर लाएबा, नेत्रहीन छात्र मोमिन माज़ मो शरीफ़ व तीरंदाजी में पैरा एशियन गेम में भारत का नाम रोशन कर मेडल जीतने वाले भिवंडी के आदिल नजीर अंसारी को स्पेशल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। भिवंडी शहर के समदिया हायस्कूल और केजीएन स्कूल के मैनेजमेंट को भी बेस्ट सपोर्टिंग स्कूल के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड  कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष शोएब खान गुड्डू , समाजवादी पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष नेता रियाज़ आज़मी , शेलार गांव  के सरपंच एडवोकेट किरन चन्ने, काॅमरेड डॉक्टर विजय कांबले, उद्योगपति व कामगार नेता छगन पाटिल, अब्दुल रहमान रज़वी, इमरान शेख , उपासना उपाध्याय, माजी नगरसेवक ईस्माइल मिर्ची,नासिर मिर्जा मोती वाले,सीनियर कंसल्टेंट महाराष्ट्र यूनिसेफ़ सिनियर कल्सनटेट डॉक्टर के आर ख़रात, मन्सूरी ,पिंजारी,नद्दाफ नेता आरिफ मंसूरी,आर्मी ऑफिसर जगदीश पाटील, समाजसेवक तरुण मिश्रा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सज्जाद अख्तर व इक़बाल सिददीकी ने किया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट