भागवत कथा सुनने गई तीन महिलाओं के गले से सोने की चैन चोरी

आयोजको द्वारा नहीं किया गया सुरक्षा उपाय

भिवंडी‌।। भिवंडी शहर के मानसरोवर परिसर में स्थित महेश चौगुले ग्राउंड में 7 दिसंबर से शुरू  परम संत अतुल जी महाराज के भागवत कथा में भक्तों व श्रोताओं का भारी भीड़ लग रही है। किन्तु कथा आयोजकों द्वारा भक्तों के लिए किसी प्रकार से सुरक्षा उपाय नहीं किये जाने से कथा शुरू होने के दूसरे दिन तीन महिलाओं के गले से सोने की चैन चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। कथा सुनने गई मानसरोवर के सोमेश्वर अपार्टमेंट में रहने वाली शोभा देवी श्याम लाल गुप्ता व उनकी दो सहेलियों के गले से कुल 2 लाख 70 हजार रूपये कीमत के तीन सोने की चैन चोरी होने की शिकायत भिवंडी शहर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। शहर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

गौरतलब हो कि मानसरोवर के महेश चौगुले ग्राउंड में मनोज सिंह, अनिल सिंह आदि द्वारा भागवत कथा का आयोजन 7 दिसंबर से किया गया है। यह धार्मिक कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें मुख्य रूप से परम संत अतुल जी महाराज पधारे हुए है। इस क्षेत्र में दररोज चैन स्नैचिंग की घटनाएं घटित होती रही है । इसके बावजूद कथा सुनने आऐ रहे भक्तों की सुरक्षा संबंधी किसी प्रकार का सुरक्षा उपाय कथा आयोजकों द्वारा नहीं किया गया है। जिसके कारण कथा के दूसरे दिन ही अज्ञात बदमाशों ने तीन महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए उनके गले से सोने की चैन चोरी कर ली है। शहर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक कोलते कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट