13 लोगों की गैंग ने वेयर हाउस में डाला डाका

सोने की चैन, मोबाइल लूटे, मजदूरों को पीटा

भिवंडी।। भिवंडी के माणकोली - वेहेलेरोड़ पर स्थित एक वेयर हाउस में 13 लोगों ने मिलकर आधी रात को डाका डालकर सोने की चैन, मोबाइल, कागज़पत्र कुल 72 हजार रूपये का मुद्देमाल लूट लिया है। वही पर वेयर हाउस में काम करने वाले मजदूरों को धारदार हथियार दिखाकर पिटाई करने व धमकी भी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में वेयर हाउस के व्यापारी विकास हिंदूराव पाटिल ने 13 अज्ञात लोगों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 395,347 सहित शस्त्र अधिनियम 1959 के कलम 4,25 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम कलम 37(1),135 के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक ठाणे के वर्तकनगर के रहने वाले विकास हिंदुराव पाटिल का माणकोणी - वेहेले रोड़, वोलवो सर्विस सेंटर के पास वेयर हाउस है। कल रात्रि सवा दो बजे के दौरान वेयर हाउस में डाका डालने के उद्देश्य से एक टेंपों व मोटरसाइकिल पर बैठकर 13 अज्ञात लोग आऐ। जिसमें से एक व्यक्ति वेयर हाउस के बाहर खड़े होकर निगरानी करने लगा और बाकी 12 लोग हथियार लेकर सीडी के माध्यम से वेयर हाउस में प्रवेश किये तथा वेयर हाउस में सो रहे मजदूरों को जबरन उठाया तथा उनकी पिटाई करना शुरू कर दिया। बदमाशो ने मजदूरों का हाथ बांधकर हथियार की नोंक पर सोने की चैन, मोबाइल और कागज़ पत्र कुल 72 हजार रूपये का मुद्देमाल लूट लिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट