मीरगंज बाजार में निकली भव्य झांकियां तुलसी विवाह के अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रम

जौनपुर से अर्जून शर्मा की रिपोर्ट

जौनपुर मीरगंज स्थानीय बाजार मे तुलसी विवाह पूजा समिति के तत्वाधान में मंगलवार की रात्रि से बुधवार की सुबह तक करीब आधा दर्जन भव्य चौकिंया एवं झाँकी निकाली गयी । जिसमे शिव विवाह , शिव तांडव , राधा कृष्ण , काली क्रोध सहित अन्य झांकियों निकाली गई । जिनकी भव्य सजावट एव कलाकारों के आकर्षण को देख लोग मंत्र मुग्ध हो गये। और पूरी रात झाकियो का आनन्द उठाया। झाकियो मे बजरंग दल सहित अन्य कार्यकर्ता चौकी समिति के कार्यकर्ता द्वारा देशभक्ति झाँकी ऊँची ध्वनी गगनचुंबी डीजे की तरंगों एवं रंगबिरंगी झालरों के बीच जमकर डांस करते रहे। जिसको देखकर मीरगंज बाजार मे आये दूर- दराज सहित आसपास के गाँव के हजारों क्षेत्रवासी कलाकारों की कला को देखकर मंत्र मुग्ध हो गये। चौकी की विभिन्न स्वरुपों मे शोभा यात्रा निकली जो कि पेट्रोल टंकी से शुरू होकर तिराहे होते हुए सब्जीमंडी बाईपास, बैंक रोड, हनुमान मंदिर पर पहुचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर सड़क के दोनों तरफ उपस्थित हजारों लोगो ने जय श्रीराम, हर हर महादेव उद्घघोष के साथ चौकियों का स्वागत किया। चौकियों को देखने के लिए आतुर भक्तों की भीड़ जिसमें महिलायें बच्चे आदि मकान की छतों बार्जों एवं सड़कों पर पूरी रात जमे रहे। कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत एव डांस की प्रस्तुति किया गया। इस अवसर रविशंकर सोनी , संजय सोनी , प्रमोद कुमार , मनोज मोदनवाल , उमेश जायसवाल (पूर्व प्रधान), विपिन कुमार , सुबाष सिंह , अमित सोनी , उमेश साहू ,अर्जुन सोनी , सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट