
सिल्वर पैलेस बार में पुलिस का छापा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 23, 2023
- 381 views
बार मालिक, मैनेजर, महिला वेटर सहित ग्राहक कुल 18 पर केस दर्ज
भिवंडी।। शहर के नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत सिल्वर पैलेस बार में पुलिस ने एक बार फिर छापामार कर होटल के अन्दर ग्राहकों के साथ अश्लील हरकतें कर रही सात महिला वेटर सहित ग्राहक, मैनेजर व बार मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। नये साल के पूर्व संध्या पर बार में हुई इस कार्रवाई से बार मालिकों में हड़कंप मचा है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में पुलिस हवलदार संदीप भास्कर जाधव की शिकायत पर 18 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 294,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत कामत को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली थी कि भिवंडी-ठाणे रोड़ के नारपोली, नारदन पेट्रोल पंप के पास सिल्वर पैलेस बार एवं रेस्टोरेंट में बार मालिक सुधाकर गणय्या पुजारी व मैनेजर जयंत कैलाश पांडु ने आपसी सांठगाठ कर महिला वेटर्स से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अश्लील हरकतें करवाई जा रही है। जिसे तत्काल संज्ञान में लेकर उन्होंने शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे के दौरान सिल्वर पैलेस बार की जांच करवाई। इस दरम्यान महिला वेटर्स द्वारा ग्राहकों के साथ अश्लील हरकतें कर उन्हें आकर्षित करते पाया गया। नारपोली पुलिस ने बार मालिक सुधाकर गणय्या पुजारी मैनेजर जयंत कैलाश पांडु वेटर संतोष शंकर विशे, छोटू बाबूलाल हेमराज, ज्ञानेश्वर धावली घोष समेत महिला वेटर्स रूपा इमानमालीना खान, पिंकी सुभाष चव्हाण, रेश्मा रामलाल भारती, तहरून खातून रफिउद्दीन शेख, किस्मत कुंभकर्ण कर्मावत, कोमल हरिओम गुदावत, मीना आसिफ शेख और होटल में शराब पीने आऐ ग्राहक प्रथमेश मानिक ओसवाल,अरशद कासिम शेख, सिद्दॆश्वर कुमार मुदलियार, साकिब मकबूल अंसारी, मनोज राजेन्द्र शर्मा और राम कदम म्हात्रे को हिरासत में ले लिया है। नारपोली पुलिस ने इस मामले में सभी 18 के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में हाजिर किया है।
रिपोर्टर