9 मटका जुआर अड्डे पर पुलिस का छापा

12,975 रूपये बरामद, 16 जुआरियों पर केस दर्ज 

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस द्वारा चलाऐ गये आॅल आउट ऑपरेशन में 9 मटका जुआर अड्डों पर पुलिस ने छापामार कर 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 12,975 रूपये नकद व जुआर खेलने का साहित्य बरामद किया है। इस कार्रवाई से जुआर माफियों में एक बार फिर हड़कंप मचा गया है।

पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने पूर्णा गांव के सांई होटल के पीछे मटका जुआर अड्डे पर छापा मारकर मटका जुआ खेला रहे संदीप गिरीश कुमार श्रीवास्तव तथा जुआ खेल रहे राजेन्द्र मारूती सालवे के खिलाफ केस दर्ज करते हुए 1600 रूपये नकद व साहित्य बरामद किया है। इसी तरह ताडाली जकात नाका के पास खाली पड़ी जमीन पर भी विशाल अरूण पांचाल, दिनेश लक्ष्मण वावीलाल भी मटका जुआर का अड्डा चला रहा था। पुलिस ने इसके पास से 740 रूपये बरामद किया है। इसी तरह कामतघर परिसर के हनुमान मंदिर के पास मटका जुआर अड्डा चलाने वाला बबलू कुमार राम दशरथ भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से 14,00 रूपये बरामद हुआ है।

निजामपुरा पुलिस ने शहर शिवाजी चौक, लासी साइकिल के पीछे चल रहे मटका जुआर अड्डे पर कार्रवाई कर नबी अब्दुल कादिर शेख, शहाबुद्दीन जैनुद्दीन अंसारी, सोमनाथ राजाराम पाटिल को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 1310 रूपये बरामद किया है। इसी पुलिस थाना के म्हाडा कालोनी के पास खुले मैदान में मटका जुआर का अड्डा चला रहा साबीर कादीर खान और शहाबूद्दीन जैनूद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर उसके पास से 2185 रूपये पुलिस ने बरामद किया है। 

शांतिनगर पुलिस ने बाबला कंपाउड में मटका जुआर खेला रहे रहेमान अब्दुल हक अंसारी और मोहम्मद कलीम मोहम्मद सत्तार अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मे इसके पास से 710 रूपये बरामद किया है। भोईरवाडा पुलिस ने विठ्ठल नगर में जुआ खेला रहे अख्तर अनवर शेख और रईस सगीर अंसारी को 1820 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। 

भिवंडी शहर पुलिस ने धामणकर नाका सोसाइटी चाल में जुआ खेला रहे रामशरण लालजी गुप्ता और मोहम्मद शकील अली मोहम्मद अंसारी को 3,000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। इसके आलावा आर्शीवाद नगरच-01, ,कामतघर के मटका जुआर अड्डा पर पुलिस ने छापामार कर गणेश अनंत हरणे को मटका जुआर खेलते हुए 200 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। शहर पुलिस ने मटका जुआर के 9 अड्डों पर छापामार कर 12,975 नकद व जुआर का साहित्य बरामद करते हुए 16 जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट