बिहार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोलने के लिए रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

कैमूर।। रामगढ़ विधायक  सुधाकर सिंह नें बिहार राज्य में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोने के लिए प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में बिहार का गौरवमय इतिहास रहा है । प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का प्रारंभ ही आयुर्वेद संकाय से हुआ था । नालंदा विश्वविद्यालय के पहले कुलपति रसायनशास्त्र उदभट्ट विद्वान नार्गाजुन हुए थे, जिनके कार्यकाल में रस-औषधियों का विकास व्यापक स्तर पर हुआ था। 

आगे उन्होंने लिखा कि आज बिहार के लोगों को आयुर्वेदिक पद्धति से बेहतर इलाज कराने हेतु नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान जाना पड़ता हैं। यदि बिहार राज्य में नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के तर्ज पर एक संस्थान खोल दिया जाए तो बिहार के लोगों का समुचित इलाज यही हो जाएगा।

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का संचालन आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा होता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट