उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती मे हिस्सा लेने वाले गरीब अभ्यर्थी का फार्म फीस अदा करेगा फौजी परिवार

मानधाता ।। समाज की सेवा करने का जज्बा हो तो मौका हाथ से जाने नही दिया जाना चाहिए लेकिन यह सोच शायद आजकल के किसी नेता की नही एक सेवानिवृत्त फौजी की है, मानधाता नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी चंदन सिंह फौजी का परिवार समाजसेवा के लिए जाना जाता है, मानधाता नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके चंदन सिंह फौजी की धर्म पत्नी रचना फौजी ने परिवार के बीच यह सुझाव रखा की उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के फार्म भरने की  16 जनवरी अंतिम तारिख है मानधाता नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 15 तक  आज के महगाई और बेरोजगारी के दौर मे आर्थिक रुप से कमजोर बहुत ऐसे परिवार है जिनके घर के युवक और युवती चाहकर भी इस कांस्टेबल भर्ती मे हिस्सा लेने से कतरा रहे होगे क्योकि फार्म फीस अदा कर पाना उनके लिए एक समस्या है आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के बच्चो की मदद करनी चाहिए, रचना फौजी के इस सुझाव को फौजी परिवार ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए चंदन सिंह फौजी ने सोशल मिडिया के माध्यम से यह घोषणा कर दी की मानधाता नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गरीब परिवार के युवक और युवती अगर उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती मे हिस्सा लेना चाहते है तो उनके फार्म की फीस वह अपनी पेंशन से अदा करेगे और लिखित परीक्षा पास होने पर फिजिकल के लिए व्यवस्था भी करेगे, बशर्ते बच्चे मन लगाकर पढाई करे और तैयारी करे, चंदन सिंह फौजी ने अपना मोबाइल नंबर 9149658981 जारी कर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चो से संपर्क करने की अपील की है / मानधाता क्षेत्र मे फौजी परिवार की चर्चा जोरशोर से है शिक्षा के और रोजगार के लिए किए जा रहे इस सहयोग की जनता प्रशंसा कर रही है /

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट