
आठ माह पूर्व लगी हाई मास्ट लाइट के जलने का इन्तजार कर रहे है ग्रामीण
- Hindi Samaachar
- Jan 11, 2024
- 165 views
मानधाता ।। प्रवास कार्यक्रम के दौरान सांसद संगम लाल गुप्ता तरौल ग्राम सभा मे ठहरे थे, रात भर जनता के बीच विकास से संबंधित तमाम चर्चा हुई, इसी चर्चा के दौरान तरौल मे एक हाई मास्ट लाईट लगाने की मांग स्थानीय लोगो ने की , सासंद संगम लाल गुप्ता ने चंद दिन बात हाई मास्ट लगवा दिया लेकिन आज तक उस हाई मास्ट से विद्युत कनेक्शन नही हो पाया जिससे आठ बाद भी यह हाई मास्ट उजाला फैलाने के बजाय शो पीश बनकर खड़ा है, स्थानीय लोग कई इस हाई मास्ट को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी से बात की लेकिन हाई मास्ट जस की तस पड़ा है, पिछले दिनो से यह हाई मास्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है आठ माह बाद भी विद्युत कनेक्शन न होना कार्यदायी संस्था की लापरवाही हो सकती है लेकिन निधि आवंटन करने वाले भी लापरवाह बने रहे यह आश्चर्यजनक है, गांव के लोगो को फिलहाल इन्तजार है हाई मास्ट के उजाले का /
रिपोर्टर