चेंबर में सोये हुए बुजुर्ग को विक्षप्त महिला ने धारदार हथियार से गोदकर उतारा मौत के घाट



रवि जडेजा की रिपोर्ट

कैमूर।। भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबरछ गांव में गांव से पश्चिम सुवरा नदी के पास चेंबर में सोया हुआ एक बुजुर्ग को एक विक्षप्त महिला ने धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दिया। मृतक बुजुर्ग गोबरछ गांव निवासी 90 वर्षीय केशनाथ सिंह बताया जाता है। मृतक के पुत्र मोहन सिंह ने बताया कि गांव से पश्चिम करीब 400 मीटर दूरी पर सुवरा नदी है जहां खेती-बाड़ी काम होता था इसलिए वहां पर एक चैंबर बनाया गया है। जहां मेरे पिता प्रतिदिन रात को चेंबर में सोने के लिए जाते थे। वही 18 जनवरी की शाम मेरे पिताजी चेंबर में सोने के लिए चले गये थे।जब 19 जनवरी की सुबह 4:00 बजे पिताजी को जागने उनके चेंबर में गया तो देखा कि बिस्तर से नीचे खून से लथपथ पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले हमने सोचा कि कोई जंगली जानवर द्वारा इन पर हमला कर उनको को लहुलुहान कर दिया गया है। लेकिन जब बिस्तर पर देखा तो बिस्तर पर रजाई ओढ़कर विक्षप्त महिला सोई हुई थी जिसे देखकर हम डर गए। जब विक्षप्त महिला को वहां से भागने का प्रयास किया तो महिला मुझपर भी हमला कर दिया। उसके बाद फोन के माध्यम से गांव वालों को बुलाया जहां किसी तरफ विक्षप्त महिला को पड़कर घर के अंदर रखा गया। वही ग्रामीणो ने विक्षप्त महिला को पड़कर घर के अंदर बंद कर दिया उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जहां भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। वहीं पकड़े हुए विक्षप्त महिला को ग्रामीणों ने पुलिस को हवाले कर दिया। उसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को कब्जे लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट