
नवनिर्मित रोकड़िया हनुमान मंदिर में हुई हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 22, 2024
- 427 views
तलेन ।। सोमवार को नगर की उगल नदी किनारे स्थित नवनिर्मित रोकड़िया हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महायज्ञ के समापन के साथ संपन्न हुई। यह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ 18 जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ था।
भगवान हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा पंडित शिव प्रसाद जी शर्मा तिंगजपुर द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के संपन्न की गई।सर्वप्रथम मंत्रोपचार कर मूर्ति का अभिषेक किया गया। प्रतिमा स्थापना के बाद हवन पूजन किया गया और उसके बाद महाआरती की गई। तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। तथा रात्रि में भंडारे का आयोजन हुआ।
रिपोर्टर