
हनुमान चालीसा पाठ और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 22, 2024
- 193 views
कैमूर ।। 22 जनवरी के दिन अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष में बेलवतिया पोखरा स्थित बालू मंडी में नराव के पंचम तिवारी जी के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया । इस कार्यक्रम में भूतपूर्व विधायिका रिंकी रानी पांडे ,अनिल दुबे , परशुराम सेना अध्यक्ष विनोद तिवारी , सचिव अभय पांडे ,दुर्गेश पांडे ,विशंभर तिवारी अपूर्व प्रभास,अधिवक्ता मनीष ओझा भानु प्रताप दुबे सम्राट राजन तिवारी ट्विंकल तिवारी विपुल तिवारी मनोज तिवारी इत्यादि सैकड़ो की संख्या में सनातनी राम भक्त उपस्थित थे।
रिपोर्टर