गरीब मध्यम वर्ग के नागरिकों को पालिका का "आपला दवाखाना" उपयोग करना चाहिए -- मनपा आयुक्त अजय वैद्य

भिवंडी।। राज्य सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की तहत से हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे "आपला दवाखाना " उपक्रम के तहत बाह्य रोगियों की जांच की जाती है। मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि मनपा प्रशासन नागरिकों को अधिकतम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तहत से हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे उपक्रम के तहत "आपला दवाखाना" गायत्री नगर में शुरू किया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पालिका आयुक्त अजय वैद्य के शुभ हाथों से इस दवाखाना का लोकार्पण किया गया। शहर में यह दूसरा आपला दवाखाना है। इसके पूर्व नेहरूनगर में पहला आपला दवाखाना सुचारु रुप से संचालित है। इस उपक्रम के तहत बाह्य रोगियों की प्राथमिक जांच, टीकाकरण, रक्त मूत्र परीक्षण और स्वास्थ्य जांच की जाती है।प्राथमिक प्रकृति के सभी परीक्षण यहीं किए जाएंगे। दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने के लिए पालिका प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। सबसे ज्यादा फायदा गरीब मरीजों को होना चाहिए।

आपला दवाखाना खुलने का समय दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे के बीच रहेगा। पालिका की ओर से शहर के कुल पांच स्थानों पर आपला दवाखाना शुरू किया जायेगा। इनमें से नेहरू नगर और गायत्रीनगर में दो दवाखाना शुरू किया जा चुका है और जल्द ही तीन अन्य स्थानों पर इसका लोकार्पण किया जायेगा। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने अपील की है कि गरीब और जरूरतमंद मरीजों को निजी चिकित्सा पेशेवरों के पास नहीं जाना चाहिए बल्कि अधिक से अधिक नागरिकों को आपला दवाखाना के इस उपक्रम में जाकर आर्थिक नुकसान से बचकर इसका लाभ उठाना चाहिये। आपला दवाखाना उद्घाटन के अवसर पर पूर्व नगरसेवक विकास निकम, चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बुशरा सैय्यद, डॉ.विद्या शेट्टी और डॉ.जयवंत धुले आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट