3 साल के बच्चे का अपहरण

भिवंडी।। शहर के कोटरगेट मस्जिद के पीछे मनपा बिल्डिंग से एक तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण करने की घटना घटित हुई है। शहर पुलिस ने इस मामले में अपहृत बच्चे की मां की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ममता गोपाल चौहाण (25) अपनी पति व बच्चे के साथ कोटरगेट मस्जिद के पीछ स्थित मनपा बिल्डिंग के रूम नंबर 13 में रहती है। गणतंत्र दिवस के दिन इनका तीन वर्षीय पुत्र विद्यांश गोपाल चौहाण घर के बाहर खेलने के लिए गया था, जो काफी देर वापस नहीं आने पर घर के आसपास उसकी तलाश की गई। यही नहीं रिश्तेदारों के यहां भी खोजा गया। किन्तु उसका कुछ पता नहीं चला।‌ ममता चौहाण ने शंका जाहिर की है उसका बच्चा नाबालिग था। जिसके कारण उसे कोई अपहरण कर लिया है। शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक ( अपराध) कदम कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट