आदिवासी मरीजों को उपचार में लापरवाही करने के विरोध में श्रमजीवी संघटना का चिंबीपाडा आरोग्य केंद्र पर मोर्चा

भिवंडी ।। भिवंडी तालुुका के आदिवासी पाडा के चिंबीपाडा आरोग्य केंद्र में आदिवासी मरीजों को होने वाली परेशानी के विरुद्ध  श्रमजीवी संघटना के कार्यकर्ताओं ने बीते कल दोपहर के समय आरोग्य केंद्र पर मोर्चा निकाल कर  आरोग्य विभाग का विरोध किया। और रूग्णवहिका उपलब्ध हो ,गर्भभवती  महिलाओं की प्रसूती दवाखाने में होनी चाहिए ,मातृत्व अनूदान का लाभ समय पर उपलब्ध हो ,ईटभट्टी पर काम करने वाले माता व बालकों के आरोग्य की जांच कराएं ,उपचार के लिए आने वाले मरीजों को समय पर उपचार मिले आदि मांग के लिए श्रमजिवी संघटना के शहर तालुका अध्यक्ष सागर देसक की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने चिंबिपाडा प्राथमिक आरोग्य केंद्र पर मोर्चा निकाल कर आरोग्य विभाग का निषेध किया। जिससे श्रमजिवी के मोर्चा के कारण जिला  व तालुका आरोग्य यंत्रणा में हडकंप मच गया है।उक्त अवसर पर तालुका आरोग्य अधिकारी डॉ.तरूलता धानके उपस्थित थीं .श्रमजीवी संघटना द्वारा की गई मांग को  डॉ. तरुलता धानके  कार्यक्षेत्र में नहीं आती है इसलिए इस पर वरिष्ठों से चर्चा किए बगैर मांग मान्य नहीं कर सकते हैं ऐसी जानकारी दी।इसलिए मोर्चा निकालने वालों ने नाराजगी जताई है।इन्हो ने जिला आरोग्यअधिकारी ,पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी को घटनास्थल पर आए बगैर चर्चा करने से इंकार कर दिया था जिससे आरोग्य यंत्रणा में हडकंप मच गया था, संघटना के कार्यकर्ता आक्रमक होता देखकर  आरोग्य यंत्रणा व पुलिस यंत्रणा घंटों उपस्थित रहे। संघटना के शिष्टमंडल ने आरोग्य आधिकारियों से चर्चा की। उक्त अवसर पर ठाणे जिला परिषद के अतिरिक्त आरोग्य अधिकारी डाॅ.संतोषी शिंदे को ज्ञापन सौंपा जिसे स्वीकारते हुए संघटना की मांग मान्य करते हुए आरोग्य केंद्र में कायमस्वरूपी वैद्यकीय अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश देेते हुए  सभी मांगों को  मान्य  कर लिखित आश्वासन दिया।उक्त अवसर पर पंचायत समिति के सहायक गटविकास अधिकारी अविनाश मोहिते ,तालुका आरोग्य अधिकारी डाॅ.तरूलता धानके उपस्थित थे।उक्त मोर्चा में संघटना के शेतकरी घटक की जिलाध्यक्षा संगीता भोमटे,गणपत हिलम ,शहरअध्यक्ष सागर देसक ,श्रमजीवी कामगार संघटना के तालुका अध्यक्ष, एड.रोहिदास पाटिल,तालुका सचिव मोतिराम नामकुडा ,मुकेश भांगरे, बालाराम मांगात, केशव पारधी ,तानाजी लहांगे, हेंदर कासट ,कमल गुलूम ,बाबुराव जाधव आदि पदाधिकारियों सहित श्रमजीवी संघटना के कार्यकर्ता भारी संख्या में सहभागी थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट