दहेज लोभी पति, सास, ससुर पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

भिवंडी।। शहर के शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत रहने वाली एक विवाहिता महिला ने अपमे पति समेत सास, ससुर पर मायके से दहेज के लाने एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है। पीडित महिला की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने उसके पति, ससुर व सास के विरूद्ध दहेज़ उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस के अनुसार पिरानी पाडा, न्यु नेशनल स्कूल के समीप रहने वाली शिरीन अदनान अंसारी ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि उनकी शादी गैबीनगर भिवंडी के रहने वाले अदनान अनीस अहमद अंसारी के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसके पति अदनान अनीस अहमद, ससुर मोहम्मद अनीस अहमद अंसारी और सासू अशफिया अंजुम अनिस अहमद अंसारी ने आपसी सांठगांठ कर शिरीन को अपने मायके से दहेज लाने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था, यही नहीं उसे ताने मारकर तंग करना शुरू कर दिया। इस प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने मायके आ गई और शांतिनगर पुलिस थाना में अपने पति, ससुर, सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शांतिनगर पुलिस ने उसके ससुराल पक्ष के खिलाफ भादंवि की धारा 498 (अ),323,504,506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.बी.कुचेकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट