छह वारंटियों को बरसठी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरसठी ।। बरसठी पुलिस ने एनबीडब्ल्यू मामले में फरार चल रहे 6 अभियुक्तों को अलग अलग स्थानों पर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष हाजिर किया है ।
बताते चले कि जौनपुर न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू मामले में फरार चल रहे छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश बरसठी पुलिस को दिया था । जिसके पश्चात बरसठी थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार भारती, हेड कॉन्स्टेबल रमाकांत यादव, गुरुदयाल सिंह, कॉन्स्टेबल दुर्गेश गौड़ व सुरेश यादव ने बरेठी, कुसा व पपरावन में दबिश देकर फरार अभियुक्त शीतला प्रसाद(65) व रामसजीवन यादव (47) को बरेठी से तथा पपरावन में दबिश देते हुए दीपक हरिजन(42) व पिंटू हरिजन(47) को तथा कुसा में दबिश देते हुए इजहारुल हसन(38) एवम नरूलएन(50) को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट