मिट्टी के बर्तन की दुकान में भीषण आग फटा सिलेंडर, मची भगदड़

भिवंडी।। शहर के पोश इलाके आदर्श पार्क स्थित एक मिट्टी के बर्तन की दुकान में देर शाम आग लगने की घटना घटित हुई है। इसी दुकान की झोपड़ी में रखा सिलेंडर भी इसकी चपेट में आ गया‌। जिसके कारण सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसी दुकान के दोनों बाजू बहुमंजिली इमारतें है। सिलेंडर ब्लास्ट होने से रहिवासियों में इस आग को लेकर दहशत निर्माण हो गया था। निज़ामपुरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। घटना स्थल पर पहुँची भिवंडी निज़ामपुरा शहर महानगर पालिका की दमकल कर्मियों ने एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया। चूंकि मिट्टी के बर्तन बेचने के लिए बनाई गई छत तिरपाल से बनी थी। इसलिए आग लग गई। स्थानीय निज़ामपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष आव्हाड के बताया कि आग से झोपड़ी में रखा छोटा सिलेंडर फट गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर समय रहते हुए काबू पा लिया गया था आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट