काल्हेर के शिल्पा बार में पुलिस का छापा

महिला वेटर सहित होटल का मैनेजर कुल 16 लोग गिरफ्तार

बार में चल रहा था अश्लील डांस

भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस ने काल्हेर गांव के शिल्पा बार में छापामार कर अश्लील डांस कर ग्राहकों को लुभा रही सात बार बालाओं सहित सिंगर, ग्राहक और बार मैनेजर एवं कैशियर के खिलाफ भादंवि की धारा 294,34 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सुत्रों के अनुसार नारपोली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काल्हेर गांव के शिल्पा बार में महिला वेटरों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित व लुभाने के लिए अश्लील हरकतें करवाई जा रही है। नारपोली पुलिस की एक टीम ने कल रात सवा ग्गारह बजे के दरमियान इस बार में छापा मारा। इस दरमियान सिंगर प्यारे लाल प्रतापसिंह तवाचेकर और अर्जुन जयसिंह ठाबी द्वारा "जादू है नशा है, मदोहोशिया, तुझको भुलाके अब जाऊ कहा' इस गीत पर बार बालाऐ ( महिला वेटर) अर्चना अरूण सिंह, वैशाली विनोद गोडाबे, रूबी वंशीदरा गिरी, नंदिनी राधे सिंह, राजी मायकल डिसोजा, पिंकी हरिचंद्र पवार, शीतल अशोक छारी को अश्लील डांस व हावभाव करते हुए पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि होटल बार का मैनेजर जयराम व्यकटेश बंगेरा और बार कैशियर रोशन भोला सिन्हा, कमलाकांत कमला भगवत माजी और वेटर दिलीप नखनशाह शाहू, नौरलम गोपीनाथ राउत ने अपने आर्थिक फायदे के लिए महिलाओं से अश्लील हरकतें करवा रहे थे। पुलिस ने इस दरमियान बार में शराब पी रहे सुभाष शंकर राठोड और रामु मनोहर राठोड को भी हिरासत में लिया है। नारपोली पुलिस ने पुलिस हवलदार सुनिल दिलीप शिंदे की शिकायत पर सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट