विभिन्न खेलों में अव्वल रहे प्रतिभागियों को एनवाईके ने किया सम्मानित


कैमूर ।। अधौरा प्रखंड के अधौरा खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रखंड स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया। जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधौरा थाना के एसआई नागेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक त्रीयोगी नारायण सिंह उपस्थित रहे। जिला युवा पदाधिकारी सुशील करोलिया ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी तथा 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता शामिल रहा। वही कबड्डी प्रतियोगिता में अधौरा विजेता रहा जबकि देवरी उपविजेता रहा, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अधौरा बी टीम विजेता एवं ए टीम उपविजता रही। वही फुटबॉल टूर्नामेंट मैच में अधौरा ने 3-2 से देवरी को हराकर ट्रॉफी पर जीत हासिल की है। 100 मीटर दौड़ में बालक में प्रथम स्थान लव कुमार द्वितीय स्थान मुकेश कुमार तथा तृतीय स्थान नीरज कुमार ने प्राप्त किया है। जिला युवा पदाधिकारी सुशील करौलिया ने कहा कि आज के युवाओं को खेल जगत में भी अति आवश्यक रुचि रखना चाहिए। ताकि छोटे-छोटे गांव से ही युवा खेल जगत में निकालकर अपना नाम रौशन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचते हैं। जिससे पढ़ाई के साथ-साथ आज के युवाओं को खेल में रुचि रखना अति आवश्यक है। जो खेल से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। जहां जीते हुए प्रतिभागियों को सील्ड एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है। मौके पर सहयोगी के रूप में रामजी सोनी मोनू कुमार विकास कुमार शत्रुघन कुमार सोनी सोनू प्रजापति शहीद कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट