गोवर रूबेला लसीकरण अभियान की भिवंडी में की गई शुरूआत

भिवंडी ।। भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका क्षेत्र में 27 नवंबर 2018 से गोवर रूबेला लसीकरण अभियान की शुरूआत की गई है।  लसीकरण अभियान की शुरुआत का उद्घाटन मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के शुभहस्तों ब्राह्मण आली स्थित  नवभारत  प्राथमिक स्कूल  में किया गया। उक्त अवसर पर वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ विद्या शेट्टी, स्कूल की मुख्याध्यापिका सुप्रिया आसवले, वैद्यकीय आरोग्य विभाग  के उपायुक्त पंढरीनाथ वेखंडे, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले उपस्थित थे। इसी प्रकार एक दूसरे  कार्यक्रम में मनपा सभागृह नेता प्रशांत लाड की प्रमुख उपस्थिति में बच्चों के लिए लसीकरण कार्यक्रम शुरू किया गया। उक्त अवसर पर नगरसेविका धनश्री राम पाटिल उपस्थित थीं, इसके बाद मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने कोकण मुस्लिम एज्युकेशन सोसायटी स्थित सभी लसीकरण केंद्र में जाकर  लसीकरण काम की जानकारी ली।जिन बच्चों को लस दिया गया उन्हें मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के हस्तों प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर नगरसेवक शाफ अलताफ मोमिन उपस्थित थे।उक्त प्रमाणपत्र बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए यदि किसी लडके को विदेश जाने का अवसर मिला तो इस लसीकरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी इसलिए भी यह महत्वपूर्ण है।उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने उपस्थित सभी पालकों को गोवर रूबेला लसीकरण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि की गोवर प्रतिबंधात्मक लसीकरण यह महत्वपूर्ण है आप  सभी अपने 9 महीने से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को मिझल्स गोवर लस देकर महानगरपालिका का सहकार्य करें इस प्रकार का आवाहन मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट